छत्तीसगढ़ के कोंटा में CRPF के एक और जवान ने खुद को मार ली गोली

छत्तीसगढ़ में ऐसा क्या हो रहा है की एक के बाद एक जवान आत्महत्या कर रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के कोंटा में CRPF  के एक और जवान ने खुद को मार ली गोली

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisment

छत्तीसगढ़ में ऐसा क्या हो रहा है की एक के बाद एक जवान आत्महत्या कर रहे हैं. चुनाव के दौरान 3 जवानों ने आत्महत्या की और आज सुबह सुकमा के कोंटा में पदस्थ 219 बटालियन के सीआरपीएफ (CRPF) जवान सरताज सिंह ने खुद को गोली मार ली. साथी जवानों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सरताज सिंह हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ेंः  इनमें से कोई हो सकता है छत्‍तीसगढ़ का अगला CM, जानें क्‍या है इनकी खासियत

नक्सली बीहड़ों में जाकर ऐसी क्या परिस्थितियां आ जाती है कि लगातार जवान अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा सीआरपीएफ के ही जवान हैं. उस इलाके में मोबाइल नेटवर्क के दिक्कतें हैं. मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. अपने परिवार से जवान बात तक नहीं कर पाते. मोबाइल नेटवर्क के चलते यह सब कारण है. आत्महत्या के इस मामले में बेहद गंभीरता से सोचने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के 'मंदिर परिक्रमा' पर कहीं भारी न पड़ जाए कमलनाथ का VIDEO

शासन प्रशासन को जो जवान नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभालने आए हैं. वह आखिर यहां आकर फेल क्यों हो रहे हैं. एसपी सुकमा अभिषेक मीणा ने इस घटना की पुष्टि की है और यह भी कहा है कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है. गोरखा बटालियन के इस जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके बाद रायपुर रवाना किया जाएगा जहां से उसे उसके गृह ग्राम भेजा जाएगा.

2017 में 36 सुरक्षाकर्मियों ने की थी आत्‍महत्‍या

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा आत्महत्या करने के मामले बढ़ोत्तरी हुई है. 2017 में 36 सुरक्षाकर्मियों ने आत्महत्या कर ली थी. यह पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक है.मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक छत्‍तीसगढ़ में पिछले एक दशक में सुरक्षाकर्मियों की आत्महत्या का सबसे अधिक आंकड़ा है और किसी एक साल का भी सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य पुलिस और सीएपीएफ कर्मियों की आत्महत्या की सबसे ज्यादा संख्या 2009 में 13 थी.

यह भी पढ़ेंः वोट के लिए कुछ भी करेगा, नेताओं के अजब-गजब रंग, कोई मांग रहा दूध तो कोई धो रहा बर्तन

छत्तीसगढ़ पुलिस के आंकड़ों की मानें तो 2007 से 2017 तक 115 से ज्यादा आत्महत्याएं दर्ज की गई हैं. छत्तीसगढ़ के 17 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित हैं. सूत्रों का कहना है कि जवानों की आत्महत्या के प्रमुख वजहों में कठोर परिस्थितियों में काम, छुट्टी प्राप्त करने में कठिनाई, अवसाद और एक मामले में भाई का विवाह और होम सिकनेस हैं.

Source : ADITYA NAMDEV

chhattisgarh suicide CRPF Mobile network sukma Naxal Area konta
Advertisment
Advertisment
Advertisment