राजधानी के मौदहापारा में शादी के रिसेप्शन के लिए अरेंज की गई पार्टी में गुब्बारा फुलाने वाले सिलेंडर के ब्लास्ट (Blast) होने से 1 बच्चे की मौत हो गई. वहीं हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. हादसे में घायल 5 लोगों की हालत गंभीर बानी हुई है. सभी घायलों को आनन फानन में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक जिस घर में शादी होनी थी वहां सजावट के लिए गैस वाले बैलून लगाए जा रहे थे. जिस सिलेंडर से यह बैलून फुलाया जा रहे था वह अचानक फट गया.
यह भी पढ़ें ः Diabetes day 2018 : अगर आपके भी बच्चे को लगती है बार-बार प्यास तो उसे पानी नहीं, इसकी है जरूरत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट के बाद लगभग 15 से 20 मिनट तक इलाके में चारो तरफ धुआं पसरा नजर आ रहा था. थोड़ी देर बाद जब स्थिति स्पष्ट हुई तो पता चला कि वहां दो महिलाओं के पैर कट गए, दो बच्चे और दो पुरुष बुरी तरह घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें ः छत्तीसगढ़ में IED Blast, बीएसएफ के 4, डीआरजी के एक जवान सहित एक नागरिक घायल
जानकारी के मुताबिक दो बच्चे उसी घर के बताए जा रहे हैं जिस घर में यह शादी थी. वो बच्चे उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के रहने वाले थे . यहां शादी में शामिल होने रायपुर आये थे. वहीं बाकी अन्य 4 काम करने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना के बाद कांग्रेस, भाजपा, जोगी कांग्रेस के नेता भी घायलों को देखने मेकाहारा अस्पताल पुहंचे. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बेहद दुखद घटना है, भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सब जल्दी ठीक हो जाएं.
Source : News Nation Bureau