Advertisment

दंतेवाड़ा में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच मां के लिए बना रहे थे वीडियो

दंतेवाड़ा में मंगलवार को 200 नक्सली और महज़ 6 -7 सुरक्षाकर्मी. चारों तरफ से गोलियों की बौछार के बीच घिरे डीडी न्यूज़ के असिस्टेंट कैमरामैन अपनी मां को संदेश देने के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. मौत सामने थी और साथी कैमरामैन समेत तीन लोग शहीद हो चुके थे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
दंतेवाड़ा में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच मां के लिए बना रहे थे वीडियो

फाइल फोटो

Advertisment

दंतेवाड़ा में मंगलवार को 200 नक्सली और महज़ 6 -7 सुरक्षाकर्मी. चारों तरफ से गोलियों की बौछार के बीच घिरे डीडी न्यूज़ के असिस्टेंट कैमरामैन अपनी मां को संदेश देने के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. मौत सामने थी और साथी कैमरामैन समेत तीन लोग शहीद हो चुके थे.मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले का वीडियो अब सामने आया है. डीडी न्यूज़ के असिस्टेंट कैमरामैन जब ये वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, ठीक उसी वक्त जंगल में नक्सली गोलियों की बौछार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें ः फेसबुक पर डाली थी बस्तर की खूबसूरत तस्वीरें, 3 घंटे बाद ही नक्सलियों ने मार दी गोली

वीडियो रिकॉर्ड करते समय उन्‍हें हर वक्‍त यही लग रहा था कि अगली गोली पर उनका नाम लिखा हुआ है. डीडी न्यूज़ के कैमरामैन अच्युतानंद साहू शहीद हो चुके थे. एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल भी शहीद हो चुके थे. सामने थे वो मंजर न सिर्फ हैरान करने वाला था, बल्कि डर भर देने वाला था.

जब हमला हुआ तो असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा जमीन पर लेट गए. तभी उन्होंने अपने मोबाइल से ये वीडियो रिकॉर्ड किया. मोर मुकुट शर्मा की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने विकट थे. वह किसी तरह जमीन में घिसटते हुए झाड़ियों की आड़ में खुद को छिपाए हुए थे. वो प्यास से व्याकुल थे. मौत सामने खड़ी थी,क्योंकि वो देख रहे थे आधुनिक हथियारों से लैस खुंखार नक्‍सलियों का जत्था. मोर मुकुट शर्मा को लगा था कि अब वो नहीं बचेंगे, उन्होंने बताया कि उस वक्त का माहौल क्या था. सामने मौत देखने के बाद वो बता रहे थे कि वो अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं.

Source : News Nation Bureau

Chhattisgarh Assembly Election Dantewada Naxal Attack Dd News Cameraman video in thunder of bullets
Advertisment
Advertisment
Advertisment