CM केजरीवाल का चुनावी दांव, छत्तीसगढ़िया लोगों को दी 10 गारंटी, जानें क्या है खास

केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर भी तंज कसा. केजरीवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमने कार्यक्रमों के लिए कुछ हॉलों की अनुमति मागी थी, लेकिन इजाजत नहीं मिली. हम आपसा वादा नहीं गारंटी देते हैं कि राज्य की तस्वीर बदल देंगे.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
cm kejriwal

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

एक दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ियां भाषा में जनता का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया. केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर भी तंज कसा. केजरीवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमने कार्यक्रमों के लिए कुछ हॉलों की अनुमति मागी थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने यहां इजाजत नहीं दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां वादा करती हैं. लेकिन इकलौती आम आदमी पार्टी है जो वादा नहीं गारंटी देती है. 

केजरीवाल की गारंटी और बाकी पार्टियों की गारंटी अलग-अलग है. केजरीवाल की पक्की गारंटी है.  आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखिए बाकी सारी पार्टियों को भूल जाएंगे. अगर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां पर स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली राज्य सरकार मुफ्त में मुहैया कराएगी. छत्तीसगढ़ में हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली  24 घंटे बिजली मिलेगी.  उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से हमने गारंटी देना शुरू किया है, बाकी पार्टी वाले भी गारंटी की बात कर रहे हैं. 

केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लोगों को आप पार्टी का समर्थन करने की अपील की. साथ ही  10 गारंटी देने का ऐलान किया. केजरीवाल ने विस्तार से इस बारे में जानकारी दी. 

- शिक्षा: केजरीवाल ने कहा कि आपके बच्चों की शिक्षित करने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. मैं जानता हूं कि ये लोग आपके बच्चों को अनपढ़ रखना चाहते हैं, लेकिन उनकी अच्छी शिक्षा की गारंटी मैं लेता हूं. छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल का बुरा हाल है, छत्तीसगढ़ में 10 क्लास में एक टीचर है, टीचर्स से टीचिंग के अलावा सारे काम करवाते हैं. सरकारी स्कूल को शानदार बनाएंगे.

 -स्वास्थ्य: सरकारी अस्पतालों में न टेस्ट है, न दवाइयां मिलती हैं. आपलोग हमें समर्थन करेंगे तो मैं दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों को नंबर-1 बना दूंगा.  दिल्ली के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज होता है. आपसे आपका राज्य नहीं पूछा जाएगा. छत्तीसगढ़ में हर गांव और गली में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे. सरकारी अस्पताल शानदार बनाएंगे और इलाज मुफ्त होगा. 

-बिजली: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे बिजली मिलेगी. ये मैजिक सिर्फ केजरीवाल को आता है. अमेरिका, इंग्लैंड, टोक्यो, फ्रांस में फ्री बिजली नहीं है. दिल्ली और पंजाब के बाद 300 यूनिट तक छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली देंगे. आप लोगों के नवंबर तक के पुराने बकाया बिजली बिल माफ कर देंगे. 

-महिलाओं को भत्ता: 18 साल से अधिक उम्र की महिला को प्रति महीने 1000 रुपए बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे. 

-रोजगार: रायपुर में जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हर बेरोजगार को रोजगार देंगे और हर बेरोजगार को 3000 रुपए हर महीने भत्ता मिलेगा. बिना रिश्वत और सिफारिश के सरकारी नौकरी देंगे.

- तीर्थ यात्रा: छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. पूरा खर्चा सरकार उठाएगी. बुजुर्गों को सिर्फ तीर्थ स्थलों पर फ्री में भेजा जाएगा. 

 भ्रष्टाचार मुक्त राज्य: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार जड़ से खत्म करेंगे. आपको छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ़्तर के चक्कर काटने नहीं पड़गे. प्रमाण पत्र घर बैठे बन जाएंगे. 

- शहीदों का सम्मान: ड्यूटी पर काम के दौरान शहीद होने वाले जवानों को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. 

-स्थानी कर्मचारी:  छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.

-किसानों और आदिवासियों को सम्मान: छत्तीसगढ़ में किसानों और आदिवासियों को एक गारंटी दी जाएगी. अगली सभा में घोषणा करूंगा.

Source :

CM kejriwal Delhi CM Kejriwal CM kejriwal Pc CM Kejriwal visit Chhattisgarh
Advertisment
Advertisment
Advertisment