/newsnation/media/media_files/2025/07/18/ed-rain-at-bhupesh-baghel-house-2025-07-18-07-47-28.jpg)
भूपेश बघेल के आवास पर सुबह-सुबह ED की रेड
ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की है. जांच टीम शुक्रवार सुबह भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर पहुंची. बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम तीन गाड़ियों में भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित घर पर पहुंची है और छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जांच टीम सुबह करीब 6 बजे भूपेश बघेल के आवास पर पहुंची.
उनके साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं. बता दें कि ये कोई पहले मौका नहीं है जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम में पूर्व सीएम बघेल के घर पर छापेमारी की हो. इससे पहले भी कई बार जांच टीम उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. इसी साल मार्च में भी ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उसके बेटे के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
भूपेश बघेल के कार्यालय ने किया पोस्ट
इस छापेमारी के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, ईडी आ गई है. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठना था इससे पहले भिलाई निवास में ईडी पहुंच गई है.
Former Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel tweets, "ED has arrived. Today is the last day of the assembly session. The issue of trees being cut in Tamnar for Adani was supposed to be raised today..." pic.twitter.com/DrorTWEqwT
— ANI (@ANI) July 18, 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा
बता दें कि इनदिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. मानसून सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन है. इस सत्र के दौरान कांग्रेस ने विधानसभा में लगातार सरकार को घेरने की कोशिश की है. एक दिन पहले यानी गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने डीएपी खाद को लेकर जमकर हंगामा किया था. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने किसान विरोधी सरकार के नारे भी लगाए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस के कई विधायकों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी की. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने विपक्ष के 30 से ज्यादा विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: संसद के मानसून सत्र से पहले शनिवार को इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ये भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी