/newsnation/media/media_files/2025/03/29/HA6E0Cj7Tlfox3wPSvzX.jpg)
सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ Photograph: (ANI)
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई. राज्य के सुकमा में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके में कई और नक्सलियों को घेर लिया है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि, शनिवार सुबह सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं.
दो जवानों को आई मामूली चोट
वहीं सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रही इस मुठभेड़ को लेकर बस्तर के आईजी पी सुंदरराजन ने कहा कि, मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियो के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस मुठभेड़ में 2 जवानों को मामूली चोट आई हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ को नक्सल प्रभावित राज्य माना जाता है. जहां आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की वारदातें होती रहती हैं.
#UPDATE | 16 Naxal bodies have been recovered. 2 jawans sustained minor injuries: Bastar IG, Sundarraj P https://t.co/j6Ay79NqyD
— ANI (@ANI) March 29, 2025
सुबह पौने सात बजे शुरू हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों का कमांडर जगदीश गोगुंडा छिपा हुआ है. इस सूचना के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को ऑपरेशन के लिए इलाके में रवाना किया गया. उसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी बीच सुबह करीब 6.50 बजे गोलीबारी शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और 16 नक्सलियों को मार गिराया.
#WATCH | Chhattisgarh | Sukma SP Kiran Gangaram Chavan says, "We have recovered 16 bodies of naxals so far. AK-47, SLR, INSAS rifles and other arms & ammunition in large numbers have also been recovered. Two jawans have sustained minor injuries..." https://t.co/47owCj8wafpic.twitter.com/yjnOFrW3CE
— ANI (@ANI) March 29, 2025
मंगलवार को दंतेवाड़ा में हुई थी भिड़ंत
हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में कई बार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भिड़ंत हुई है. बीते मंगलवार को ही दंतेवाड़ा जिले में भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था.
#WATCH | Chhattisgarh | Visuals of security forces carrying bodies of slain Naxalites
— ANI (@ANI) March 29, 2025
16 Naxals were killed in an encounter with security forces in the forest of Upampalli Kerlapal area at the Sukma-Dantewada Border today. Two jawans have sustained minor injuries pic.twitter.com/KzQbaTbNd6
मारे गए नक्सलियों में सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली के ऊपर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया था.