छत्तीसगढ़: पूर्व Cm रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज

डीकेएस सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ के फर्जीवाड़े पर एफआईआर दर्ज हुई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: पूर्व Cm रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज

former cm raman singh (फाइल फोटो)

Advertisment

डीकेएस सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ के फर्जीवाड़े पर एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर डीके के अधीक्षक डॉ केके सहारे की शिकायत पर गोल बाजार थाने में हुई है. पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद गुप्ता के खिलाफ कई धाराओं के तहत लोकसेवक होते हुए आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, चारसौ बीसी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज से हेराफेरी करने के आरोप लगे हैं. अंतागढ़ टेप कांड में भी पंडरी थाने में डॉ. गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज है.

डीकेएस में मशीन खरीदी और भर्ती में भारी अनियमितता की शिकायत के बाद तीन सदस्यीय कमेटी ने मामले की जांच की थी. इसमें डॉ गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ की अनियमितता की बात सामने आई है.

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 चरणों में डाले जाएंगे वोट, आपके शहर में इस दिन वोटिंग

शिकायत के अनुसार डॉ गुप्ता ने 14 दिसंबर 2015 से 2 अक्टूबर 2018 के बीच अस्पताल में गड़बड़ी की. उन्होंने नियम विरुद्ध डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की भर्ती की. वहीं अपात्र लोगों से पैसे लेकर नौकरी दी.

शिकायत में कहा गया है कि पूर्व अधीक्षक ने अपने पद और पहुंच का गलत फायदा उठाते हुए सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया. इससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है. कई ऐसी मशीनें खरीदी गई हैं, जिससे मरीजों से सीधा कोई वास्ता नहीं है.

ये भी पढ़ें: Rahul Live Updates : छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गांधी, देश के सिर्फ 15-20 बिजनेसमैनों के लिए है आयुष्मान भारत योजना

चार बार रिमाइंडर भेजा, फिर भी जांच कमेटी के समाने पेश नहीं हुए: जांच कमेटी को मशीन खरीदी की पूरी फाइल नहीं मिली है. यही नहीं कुछ फाइल ओरिजनल के बजाय जीराक्स कॅापी में मिली. चार बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद डाॅ पुनीत कमेटी के समक्ष बयान देने के लिए उपस्थित नहीं हुए. बेरोजगारों से विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे. 50 लाख के डिमांड ड्राफ्ट आलमारी में रखे-रखे लैप्स हो गया. आवेदकों को भी नहीं लौटाया गया. जबकि कई बेरोजगार डीडी के लिए रोज चक्कर लगा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh Raman Singh Former CM Raman Singh dr punit gupta
Advertisment
Advertisment
Advertisment