छत्तीसगढ के रायपुर में इओडब्लू (EOW) ने अब तक कि सबसे बड़ी करवाई करते हुए अपने ही पूर्व DG मुकेश गुप्ता और SP नारायणपुर रजनेश सिंह के खिलाफ देर रात अपराधिक मामले दर्ज किए हैं. दोनों के खिलाफ जिन धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है, वे बेहद गंभीर और गैर जमानती है. DG और जिले के SP जैसे अफसरों के खिलाफ अपराध कायम करने का प्रदेश का यह पहला मामला होगा. मौजुदा समय में प्रदेश में डीजी पद पर पदस्थ मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह पर आरोप है कि इन दोनो ने मिथ्या साक्ष्य गढ़ते हुए अपराधिक षड्यंत्र किया, कूटरचित दस्तावेज तैयार किए. अवैध रुप से फोन टैपिंग कराया गया और न्यायालय की प्रक्रिया को गुमराह किया. दिलचस्प है कि यह उस बहुचर्चित नान मामले की जांच के दौरान सामने आया जिसके लिए पृथक से SIT गठित हुई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में फिर दिखे बेखौफ अपराधी : मॉर्निंग वॉक पर निकले BJP नेता की गोली मारकर हत्या
ईओडब्लू (EOW) और एसीबी की ओर से दर्ज FIR 6/2019 है जिसमें मुकेश गुप्ता तत्कालीन ADG ऐसीबी और इओडब्लू आरोपी क्रमांक एक जबकि रजनेश सिंह तत्कालीन एसपी एसीबी आरोपी क्रमांक के रुप में दर्ज है. बतादें कि डीजी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह के खिलाफ धारा 166,166A (b),167,193,194, 196,201,218,466,467,471 और 120 B के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Source : News Nation Bureau