छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तालाब में डूबने से चार बहनों की मौत हो गई. कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि कांकेर जिले के रावस गांव में आज तालाब में डूबने से भूमिका नेताम :तीन वर्ष:, नर्मदा :छह वर्ष: गिरिजा :नौ वर्ष: और नेत्रा :11 वर्ष: की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रावस गांव में जब लोगों ने तालाब में चारों बालिकाओं के शव तैरते हुए देखे तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि यह घटना उस समय हुई जब बच्चों के पिता फूलचंद और मां गंगा बाई महुआ एकत्र करने के लिए पास के जंगल में गए थे. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि बच्चे तालाब तक कैसे पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में जारी है COVID-19 का कहर, जयपुर के रामगंज इलाके से कोरोना वायरस के 116 मामले
सीएम ने मृतकों के परिजनों को दी 4-4 लाख की आर्थिक मदद
वहीं इस घटना की सूचन जैसे ही राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास पहुंची उन्होंने रावस गांव में बालिकाओं के डूबने पर दुख जताया तथा पीड़ित परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के तहत चार-चार लाख के हिसाब से कुल 16 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है.
कोरोना महामारी को लेकर पीएम मोदी को सीएम बघेल ने लिखा पत्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ वह राज्य है जिसने 18 मार्च को पहला मरीज मिलने पर ही 19 मार्च से लॉक डाउन की घोषणा कर दी थी. आपके निर्णय अनुसार अप्रैल तक लक डाउन की स्थिति रहेगी. राज्य में आखिर कोरोनावायरस काबू में कैसे रखा गया है इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शासन की ओर से किए गए उपाय और अनुशासित जन सहयोग से अभी तक यह स्थिति बनी हुई है. वहीं देश के अन्य भागों में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है और जैसे तैसे वायरस टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी होने पर संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है.