छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (CoronaVirus Covid-19) के 113 नए मामले सामने आए और इस तरह राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,662 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही 84 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 1,662 हो गई है.
अधिकारियों ने कहा, 'एम्स रायपुर में भर्ती दो लोगों की सह-रुग्णता की वजह से मौत हो गई जिससे राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या आठ हो गई है.' बता दें कि 113 नए मामलों में 44 कोरबा से, 28 बलरामपुर, 14 जांजगीर चंपा, छह-छह दुर्ग, रायपुर और रायगढ़, तीन बालोदा बाजार और दो-दो गरियाबद, बिलासपुर और जशपुर जिलों से हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसे तो जीत चुकी दिल्ली कोरोना से जंग, अपनी ही कही बातों से पीछे हट रहे केजरीवाल
वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को निवाड़ी जिले में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोविड-19 ने दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए. इस तरह राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या 10,802 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 459 हो गयी है.
Source : Bhasha