छत्तीसगढ़ में ट्रक और पिकअप वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 3 महिला मजदूरों की जान चली गई. वहीं इस दुर्घटना में 13 अन्य मजदूर घायल हो गए. घायलों में पांच महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना बस्तर जगदलपुर के बकावंड-जगदलपुर मार्ग पर शनिवार रात की है. पुलिस ने बताया कि सभी 19 मजदूर काम खत्म करके पिकअप पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में वे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए.
बकावंड थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि ये सभी 19 मजदूर पाड़ापोर स्थित एक फर्म हाउस में काम करके कल रात एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे. गाड़ी में सवार सभी मजदूर महिलाएं थीं.
पांच की हालत गंभीर
इस दौरान वापसी जाते समय ग्राम राजनगर के पास विपरित दिशा से आती हुई गाड़ी के साथ भीषण टक्कर हुई और घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं तेरह लोग घायल हो गए, जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलाें को जिला मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया है. मृतकों की पहचान पुन्नी, दयावती तथा मदम के रुप में की गयी है.
ओडिशा के थे मजदूर
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर ओडिशा के रहने वाले थे. ये लोग जदगलपुर में एक कृषि फॉर्म में काम करने के लिए आए थे. शनिवार रात काम खत्म करके सभी मजदूर वापस अपने घर जा रहे थे, लेकिन तभी ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.
घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. हालांकि, तब तक तीन लोंगों की जान जा चुकी थी. पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल जाने के लिए रेफर किया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि, हादसे के बारे में घरवालों को सूचित कर दिया गया है.