छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां कोयला खदान के पास निर्माण स्थल पर मिट्टी ढह गई, जिस वजह से एक ठेका मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना दीपका थाना क्षेत्र के गेवरा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की है. यहां शुक्रवार को खदान के गेट के पास नाले के निर्माण के दौरान हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि विशाल नायक (25), उसका भाई करण और उसका साला मिट्टी के टीले में फंस गए थे.
झारखंड का निवासी था मृतक
पुलिस ने आगे बताया कि मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई है. वह झारखंड का रहने वाला था. जब यह दुर्घटना घटित हुई तब विशाल नायक, उसका भाई करण और उसके बहनोई मिट्टी के ढेर में फंस गए. इस हादसे से विशाल के बहनोई घायल अवस्था में बाहर निकलने में कामयाब रहे. जबकि इस हादसे में विशाल और करण को अस्पताल ले जाया गया. जहां विशाल ने दम तोड़ दिया. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
गेवरा माइंस में जारी है नाली निर्माण का कार्य
कोरबा पुलिस का कहना है कि गेवरा खदान में नाली का निर्माण कराया जा रहा है. इस दौरान मिट्टी के ढहने से यह दुर्घटना घट गई. इस हादसे में दो मजदूर घायल हुए हैं. उनका इलाज कोरबा के अस्पताल में जारी है. वहीं दूसरी ओर गेवरा खदान प्रबंधन की तरफ से इस हादसे पर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. पुलिस ने हादसे और मौत की पुष्टि की है.
बता दें कि ऊर्जाधानी में इस तरह के हादसे चिंता पैदा करने वाले हैं. ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि इस ओर प्रबंधन क्या कदम उठाता है और इसे कितनी गंभीरता से लेता है?