सुरों का जादू बिखेरेगा SaReGaMa Little Champs में ट्रक डाईवर का बेटा, छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा में खुशी की लहर

वह पढ़ाई कम करता और टेलीविजन व मोबाइल पर गाना देखना-सुनना ज्यादा पसंद करता था

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
सुरों का जादू बिखेरेगा SaReGaMa Little Champs में ट्रक डाईवर का बेटा, छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा में खुशी की लहर

रियलिटी शो में प्रियांशु के चयन से परिवार में खुशी की लहर है.

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा के बतौली क्षेत्र के शांतिपारा निवासी शंकर मिश्रा के 5 वर्षीय प्रियांशु का चयन सारेगामा लिटिल चैंप्स (Little champs) के लिए हुआ है. एक निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो में प्रियांशु के चयन से परिवार में खुशी की लहर है. उसका और परिवार का मानना है कि वह इस क्षेत्र में और आगे बढ़कर सरगुजा और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहता है.

यह भी देखेंः सीरियल सुपरहिट में बिग बॉस 10 की प्रतिभागी मोनालिसा से ख़ास बातचीत

प्रियांशु की मां पूनम मिश्रा ने बताया कि वह जब 3 साल का था तभी से उसे गाने का शौक था. इस शौक को उसने अपना जुनून बना लिया था. वह पढ़ाई कम करता और टेलीविजन व मोबाइल पर गाना देखना-सुनना ज्यादा पसंद करता था.प्रियांशु के पिता एक ट्रक चालक है और माता साधारण हाउसवाइफ है वहीं उनके घर वालों का कहना है कि वह प्रियांशु को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए डांटते रहते थे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि 5 साल का नन्हा प्रियांशु अपने गाने की जिद को लेकर एक दिन इतना आगे निकल जाएगा कि वह उनके परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे सरगुजा का नाम पूरे देश भर में रौशन करेगा

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh reality show Selection Sarguja what is process of selection in saregama
Advertisment
Advertisment
Advertisment