Chhattisgarh Naxalites In Encounter: छत्तसीगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया. वहीं, इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हो गए. दोनों जवान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. नक्सलियों और सुरक्षाबलों में अभी भी मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबल के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं.
नकस्लियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ में कुछ नक्सली मौजूद हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया गया और 5 नकस्लियों को मार गिराया गया.
यह भी पढ़ें- Jhansi Medical College Fire: अपने बच्चे की जान गंवाने वाली मां का छलका दर्द, कहा-मासूम का नहीं देखा चेहरा
मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर
शनिवार की सुबह 8 बजे से यह अभियान चलाया जा रहा है. जैसे ही सुरक्षाबल अबूझमाड़ क्षेत्र में पहुंचे, नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की और 5 नक्ससियों को ढेर कर दिया.
अबूझमाड़ में बीते महीने भी हुई थी मुठभेड़
बता दें कि इससे पहले 4 अक्टूबर को भी अबूझमाड़ में नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया गया था. जिसमें 38 नक्सलियों को मार गिराया गया था. एक बार फिर से अबूझमाड़ में नक्सली सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बीते शुक्रवार को भी राजनांदगांव जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. खुर्सेकला के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं.