Advertisment

नक्सलियों की मांग, महाराष्ट्र से गिरफ्तार नक्सल दम्पत्ति को बिना शर्त रिहा किया जाए

12 जून को दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सचिवालय सदस्य, पश्चिम सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज और दंडकारण्य क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की नेत्री नर्मदा उर्फ नर्मदक्का और उसके पति किरण को गिरफ्तार किया था.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
नक्सलियों की मांग, महाराष्ट्र से गिरफ्तार नक्सल दम्पत्ति को बिना शर्त रिहा किया जाए

गिरफ्तार किए गए दंपति।

Advertisment

12 जून को दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की सचिवालय सदस्य, पश्चिम सब जोनल ब्यूरो की इंचार्ज और दंडकारण्य क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की नेत्री नर्मदा उर्फ नर्मदक्का और उसके पति किरण को गिरफ्तार किया था.

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन दोनों की निशर्त रिहाई की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें- UP के लखीमपुर में कोयले की तरह जल रही जमीन, निकल रहा धुआं, ये है कारण

माओवादी प्रवक्ता विकल्प ने विज्ञप्ति में कहा है कि दोनों माओवादी अपनी बीमारी का इलाज कराने गए थे. लेकिन केंद्र सरकार और तेलंगाना और महाराष्ट्र की खुफिया एजेंसियों द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें पुलिस हिरासत में यातना दी जा रही है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनता की मुक्ति के लिए जारी छापामार युद्ध/जनयुद्ध को खत्म करने और पाशविक दमन योजना “समाधान” के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए नक्सली नेताओं किरण और नर्मदा को तुरंत निशर्त रिहा किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- UP में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

वहीं  दूसरी ओर महाराष्ट्र पुलिस इन माओवादी नेताओं की गिरफ्तारी को नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका बताते हुए इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.

HIGHLIGHTS

  • नक्सलियों के मुताबिक इलाज कराने गए दंपति को गिरफ्तार किया
  • पुलिस हिरासत में दी जा रही हैं यातनाएं
  • नक्सलियों ने निशर्त रिहा करने की मांग की
MAHARASHTRA NEWS chhattisgarh-news naxal Naxal arrest naxal couple Jagdalpur news
Advertisment
Advertisment
Advertisment