Monsoon 2023: भीषण गर्मी का दंश झेल रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर है. देश में मॉनसून 2023 ने दस्तक दे दी है. तेज बारिश के साथ मॉनसून कल यानी 8 जून को केरल तट पर पहुंच गया है, जिसके बाद लोगों का मॉनसून को लेकर इंतजार खत्म हुआ. हालांकि इस बार मॉनसून एक हफ्ते के विलंब से है. क्योंकि मॉनसून अमूमन 1 जून तक केरल पहुंच जाता है. मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून के आज कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में मॉनसून पहुंचने की तारीख 10 जून बताई गई है. बंगाल की सीमा से टकराते हुए मॉनसून छत्तीगढ़ की ओर बढ़ेगा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा पहली बार हुआ है जब मॉनसून केरल में इतने विलंब के साथ पहुंचा है.
यह खबर भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: देश के इलाकों में तबाही ला सकता है चक्रवात 'बिपारजॉय', IMD का अलर्ट
इस बार केरल में मॉनसून पूरे 8 दिन की देरी से पहुंचा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार केरल में मॉनसून पूरे 8 दिन की देरी से पहुंचा है, जो एक चिंता का विषय है. अनुमान लगाया जा रहा है कि रायपुर और जगदलपुर में मॉनसून 21 से 24 जून को दस्तक देगा. आईएमडी ने बताया कि छत्तीगढ़ के कई इलाकों में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. दरअसल, देश में मॉनसून एक जून को केरल तट पहुंच जाता है, लेकिन इस बार शुरुआत से ही देरी की आशंका बनी हुई थी. हालांकि पहले मौसम विभाग ने बताया था कि मॉनसून 4 जून तक केरल पहुंचेगा, लेकिन इसमें 4 दिन और लग गए. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ की वजह से भी मॉनसून प्रभावित हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों की बल्ले-बल्ले, अब किसानों को 6 की जगह मिलेंगे 10 हजार रुपए!
उत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का बेसब्री के साथ इंतजार
आपको बता दें कि उत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का बेसब्री के साथ इंतजार है. दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को तौबा करा दी है. जिसके वजह से अब लोग आसमान की तरफ उम्मीदभरी नजरों से देख रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- भीषण गर्मी का दंश झेल रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर है.
- मॉनसून कल यानी 8 जून को केरल तट पर पहुंच गया है
- मॉनसून के आज कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचने की उम्मीद है.