Naxalite Attack in chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बुधवार को डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स के जवानों को अपना निशाना बनाया है. उन्होंने आईईडी से जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया है, जिसमें 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए हैं. आईईडी का विस्फोट इतना तेज था कि जवानों से भरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर कई फूट गहरा गड्डा हो गया. इस हमले को लेकर एक वीडियो सामने आ रहा है. (Naxalite Attack in chhattisgarh)
दंतेवाड़ा नक्सली हमले का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि हमले के बाद घटनास्थल पर क्या स्थिति थी. जवानों की जीप के परखच्चे उड़ गए थे और कई फूट गहरा गड्डा बन गया था. इसे लेकर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि हमने एक सूचना पर मुहिम चलाया था. जब अभियान पूरा करने के बाद जवानों की टीम वापस लौट रही थी कि तभी वाहन आईईडी (IED) की चपेट में आ गया. वाहन में 10 DRG (जिला रिजर्व गार्ड) जवान थे और एक ड्राइवर था. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को वापस लाया जा रहा है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी की टीम पहुंच गई और घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. (Naxalite Attack in chhattisgarh)
#WATCH दंतेवाड़ा में घटनास्थल की वीडियो है जहां नक्सलियों द्वारा किए गए IED हमले में 10 DRG जवानों और एक चालक की जान चली गई। pic.twitter.com/Ki6tnDJsbP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
#WATCH हमने एक सूचना पर अभियान चलाया था। अभियान पूरा करने के बाद टीम जब वापस लौट रही थी कि तभी वाहन IED की चपेट में आ गया। वाहन में 10 DRG (जिला रिजर्व गार्ड) जवान थे और एक वाहन चालक था। शहीद जवानों के शवों को वापस लाया जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव… pic.twitter.com/E6KWx7KeH8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
सीएम भूपेश बघेल ने शहीद जवानों और उनके परिवारों के लिए शोक व्यक्त जताया है. उन्होंने कहा कि जो जवान शहीद हुए हैं मैं उनके परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. यह जो लड़ाई है, अब अंतिम दौर में चल रही है. किसी भी हाल में नक्सलियों को नहीं छोड़ा जाएगा. इसे योजनाबद्ध ढंग से बनाकर नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : महिला 11 साल तक सहती रही पेट का दर्द, जांच में निकली ऐसी चीज कि जानकर रह जाएंगे हैरान
नक्सल हमले में शहीद जवानों के नाम
- प्रधान आरक्षक कमॉक 74 जोगा सोढी
- प्रधान आरक्षक क्रमॉक 965 मुन्ना राम कड़ती
- प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो
- नव आरक्षक क्रमॉक 542 दुल्गो मण्डावी
- नव आरक्षक क्रमॉक 289 लखमू मरकाम
- नव आरक्षक कमॉक 580 जोगा कवासी
- नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी
- गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
- गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम
- गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी
- निजी वाहन चालक धनीराम यादव
HIGHLIGHTS
- नक्सलियों ने DRG फोर्स के जवानों को अपना निशाना बनाया
- नक्सली हमले में 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए
- जवानों की जीप के परखच्चे उड़ गए थे और कई फूट गहरा गड्डा हो गया