Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के बाद बीजापुर से नक्सली हमले की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर कांग्रेस के एक नेता को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, नक्ललियों ने कांग्रेस नेता पर उस वक्त हमला किया जब वह चावल का वितरण कर रहे थे. वह सोसाइटी संचालक थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
अभी नहीं हुआ हत्या के कारणों का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं नक्सली हमले में मारे गए नेता की पहचान तिरुपति भंडारी (35) के रूप में हुई है. वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि तिरुपति भंडारी को कुछ समय पहले भी नक्सलियों ने जान से मार देने की धमकी दी थी. वह मूलरूप से मारुड़बाका के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए Good News, पूर्ण राज्य दर्जे के बहाली की आधी बाधा पार, अब केंद्र के पाले में गेंद
ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री थे भंडारी
जानकारी के मुताबिक, तिरुपति भंडारी यहां के पूर्व सरपंच रह चुके हैं, इसके अलावा वह उसूर ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री भी थे. इसके साथ ही वह सोसाइटी संचालक का भी काम करते थे. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब चार बजे वह उसूर में टेकमेटला मार्ग पर स्थित सोसाइटी में चावल बांट रहे थे. तभी उनपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए Good News, पूर्ण राज्य दर्जे के बहाली की आधी बाधा पार, अब केंद्र के पाले में गेंद
5-6 नक्सलियों ने किया हमला
बताया जा रहा है कि पांच से छह नक्सली सादे वेश में आए और उनपर हमला कर दिया. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. तिरुपति की हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को पता चला है कि नक्सलियों ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दावा किया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में ITBP के 2 जवान शहीद
शनिवार को ही हुआ था आईईडी ब्लास्ट
बता दें कि इससे पहले शनिवार को ही नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट किया था. जिसमें आईटीबीपी के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस के दो जवान घायल हो गए. ये ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एक सर्च ऑपरेशन के बाद वापस लौट रही थी तभी कोडलियर गांव के पास जंगल में लगाई गई आईईडी में ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के दो जवानों समेत चार जवान घायल हो गये थे. इनमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.