छत्तीसगढ़ के धमतरी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. अब तक मुठभेड़ के दौरान 4 नक्सलियों मार गिराया गया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. धमतरी के मेंचका इलाके के जंगल में यह मुठभेड़ हुई है.
यह भी पढ़ें- स्कूल की उखड़ी छत और दीवारों में पड़ी मोटी-मोटी दरारें, खतरे में नौनिहालों की जान
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को मेंचका के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान खुद को घिरता देख नक्सलियों ने गोलियां चला दीं. जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की.
यह भी पढ़ें- पुलिस के लिए एक बकरी बन गई सिरदर्द, एसपी से लेकर सांसद तक पहुंचा मामला
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 4 नक्सली मारे गए हैं. चारों नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. पुलिस अधीक्षक धमतरी बालाजी राव ने इसकी पुष्टि की है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी.
यह वीडियो देखें-