छत्तीसगढ़ में टेाकनधारी किसानों से खरीदा जाएगा धान : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

हर जिले में सचिव स्तर के अधिकारी जाकर परीक्षण करेंगे और उसके बाद धान खरीदी की जाएगी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Bhupesh baghel

Chief Minister Bhupesh Baghel( Photo Credit : News State)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिन किसानों को टोकन दिए गए हैं, उनका धान खरीदा जाएगा. हर जिले में सचिव स्तर के अधिकारी जाकर परीक्षण करेंगे और उसके बाद धान खरीदी की जाएगी. वहीं भाजपा ने इसे किसानों की जीत बताया है. बघेल ने विधानसभा में गुरुवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, राज्य में किसानों से 2500 रुपये क्विंटल की दर से धान खरीदी हुई. इस वर्ष प्रदेश में किसानों से रिकर्ड 83 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है. वर्ष 2018-19 में जितने किसानों ने पंजीयन कराया था उसका 92़54 प्रतिशत किसानों ने धान समर्थन मूल्य पर बेचा. इसी तरह वर्ष 2019-20 में 93़11 प्रतिशत किसानों ने धान बेचा जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2015-16 में 83 प्रतिशत किसानों ने और वर्ष 2017-18 में केवल 76 प्रतिशत किसानों ने धान बेचा.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : बंद कमरों में नहीं खुले आसमान के नीचे पानी में तैरते हुए होगी भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक

राज्य में धान खरीदी की तारीख निकल जाने के बाद कई मामले ऐसे आए है कि, किसानों के पास टोकन है मगर धान खरीदी नहीं हो रही. इससे नाराज किसान कई स्थानों पर आंदोलन कर रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने साफ किया कि जिन किसानों के पास टोकन है, उनका धान खरीदा जाएगा, इसका सचिव स्तर के अधिकारी जिलों में पहुंचकर परीक्षण करेंगे और उसके बाद धान खरीदी की जाएगी.

वहीं भाजपा ने कांग्रेस सरकार के इस निर्णय को किसानों की जीत बताया है. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पूनम चंद्राकर का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा टोकन प्राप्त किसानों से धान की खरीदी किसानों की जीत है.

Source : News State

chhattisgarh Bhupesh Baghel Cabinet
Advertisment
Advertisment
Advertisment