कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार सवेरे 10.40 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया. राहुल गांधी इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ओडिसा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना के लिए रवाना हुए.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को कहा- सबसे बड़ा 'गप्पू'
राहुल गांधी का विधायक रेख चंद जैन, महापौर जतिन जायसवाल, विधायक सर्व मोहन मरकाम, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी,पूर्व मंत्री अरविन्द नेताम, मती गंगा पोटाई, शंकर सोढ़ी, राजीव शर्मा,मती फूलोदेवी नेताम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
यह भी पढ़ेंः अंतरिम बजट के दौरान राहुल गांधी का ट्वीट सबसे ज्यादा हुआ री-ट्वीट
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, डी एम अवस्थी, पुलिस महानिदेशक आईबी संजय पिल्ले, कमिश्नर धनंजय देवांगन, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, प्रभारी कलेक्टर प्रभात मालिक उपस्थित थे.
यह भी पढ़ेंः पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को आया महाराष्ट्र राज्यपाल के बयान पर गुस्सा, कहा - मैं ब्रिटेन की महारानी हूं
बता दें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद संभालने के बाद राहुल गांधी 6 फरवरी को दूसरी बार ओडिशा के दौरे में आ रहे हैं. इस दौरे में वह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसमें पहली सभा भवानीपाटना तथा दूसरी जनसभा राउरकेला में होगी.
यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी को मिला दादी वाला कमरा, संभाली कांग्रेस महासचिव की कमान
भवानीपाटना पहुंचने के बाद वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहां जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2.30 बजे राउरकेला हवाई पट्टी पर पहुंचने का कार्यक्रम है. इसके बाद वे राउरकेला एयरोड्रम मैदान में कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प समावेश को संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau