Crime News: पूर्व पंच को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घसीटा, फिर पीट-पीटकर ले ली जान, 14 आरोपी गिरफ्तार

Sakti News: घटना वाले दिन सर्वेदास पंप का स्टार्टर बदलकर मोटर चालू कर रहे थे. तभी पीलादास महंत, रोहिदास महंत समेत कई लोग हथियार लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया.

Sakti News: घटना वाले दिन सर्वेदास पंप का स्टार्टर बदलकर मोटर चालू कर रहे थे. तभी पीलादास महंत, रोहिदास महंत समेत कई लोग हथियार लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Former Panch murder

Former Panch murder Photograph: (Social)

Sakti News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव में पानी के बंटवारे को लेकर हुई सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इससे पहले 10 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अब तक कुल 14 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं.

Advertisment

इसलिए हो गया मर्डर

घटना 10 अगस्त की रात की है. मृतक सर्वेदास महंत (45) गांव के पूर्व पंच थे. आरोप है कि पानी के बंटवारे और पुरानी रंजिश को लेकर उनके ही रिश्तेदारों और अन्य ग्रामीणों ने मिलकर उन्हें घर से बाहर घसीटा. इसके बाद उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया और बेरहमी से लाठी-डंडों व लात-घूसों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस दौरान मृतक के बेटे विमल दास महंत को भी गंभीर चोटें आईं.

ऐसे दिया वारदाता को अंजाम

जानकारी के अनुसार, सर्वेदास महंत ने वर्ष 2023 में पंच रहते हुए गांव में सरकारी बोरवेल खुदवाया था. उसी बोरवेल से पानी की आपूर्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. घटना वाले दिन सर्वेदास पंप का स्टार्टर बदलकर मोटर चालू कर रहे थे. तभी पीलादास महंत, रोहिदास महंत समेत कई लोग हथियार लेकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. मृतक पानी के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन हमलावर लगातार मारपीट करते रहे.

गांव में हुई इस निर्मम वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. घटना के दौरान ग्रामीण डर के कारण अपने घरों में कैद रहे और किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं की.

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार 

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं 103(1), 332(बी), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया. जांच के दौरान कई अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आने के बाद चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डभरा पुलिस का कहना है कि इस सामूहिक हत्या में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और एक-एक कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: निक्की के मर्डर के आरोपी पति के पैर में लगी गोली, पुलिस की हिरासत से भाग रहा था

Crime news Janjgir champa raipur CG News In Hindi chhattisgarh state news state News in Hindi
Advertisment