कांकेर में नक्सल ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने कोयलीबेड़ा के आलपरस के जंगल में मुठभेड़ के बाद आठ लाख रूपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली कमांडर फूलो बाई उर्फ महरी नेता उप कमांडर है.
दरअसल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने कोयलीबेड़ा में सर्चिंग पर पहुंची थी. तभी अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. इस दौरान एक महिला नक्सली कमांडर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीआरजी और एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता हाथ लगी है.
फूलोबाई मिलिट्री कंपनी नंबर 5 की प्लाटून 2 की सेक्शन बी उप कमांडर थी. कोयलीबेड़ा थाना इलाके के आलपरस गांव के जंगल से फूलोबाई को पकड़ने में कामयाबी मिली है. कांकेर पुलिस ने नक्सली साहित्य, बंदूक की गोलियों के खोखे, टार्च और वायर भी बरामद भी किया है.
Source : News Nation Bureau