छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के कुटरू और नीमेड़ गांवों के बीच रास्ते में सहायक पुलिस निरीक्षक नगैया कोरसा :59 वर्ष: का शव बरामद किया है. सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों के स्थानीय समूह ने पुलिस अधिकारी कोरसा की हत्या की है.
और पढ़ें: छत्तीसगढ़ : IED ब्लास्ट में दो जवान घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरसा जिले के कुटरू थाने में पदस्थ थे. रविवार को ड्यूटी के बाद उन्होंने सहयोगियों को बताया था कि वह अपने घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब पुलिस अधिकारी के परिजनों का उनसे बहुत समय तक संपर्क नहीं हुआ तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. बाद में कोरसा की खोज में अभियान चलाया गया.
सुंदरराज ने बताया कि कुछ समय बाद कोरसा की मोटरसाइकिल कुटरू से छह किलोमीटर दूर मंगापेट्टा गांव के करीब मिली. यह क्षेत्र नक्सलियों का प्रभाव वाला क्षेत्र है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरसा का शव भी सोमवार को उसी क्षेत्र में बरामद किया गया. वह उसूर विकासखंड के अंतर्गत चेरामंगी गांव के निवासी थे.
Source : Bhasha