बिलासपुर जिले के नगर पालिका परिषद तखतपुर अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों (नगरीय निकाय) को पिछले चार माह से वेतन नही मिला था. शिक्षकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट करके यह जानकारी दी.
जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को इन शिक्षकों को वेतन प्रदान करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- वाराणसी: बीजेपी नेता की गाड़ी ने छात्र को मारी टक्कर, गुस्साए छात्रों ने गाड़ी में लगाई आग, देखें Video
जिस पर संचालक नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी तखतपुर को इसके लिए निर्देशित किया गया. जिसके बाद फरवरी 2019 से मई 2019 तक का वेतन कुल 14 लाख 15 हजार 913 रुपये पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से नगर पालिका परिषद तखतपुर अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांरित कर दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- चार महीने से नहीं मिला था वेतन
- शिक्षकों ने भूपेश बघेल को ट्वीट किया
- ट्वीट के बाद शिक्षकों को मिली सैलरी