छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में भी मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. सुअर चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने दो युवक अभिषेक मोंगरे और शुभम को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इतना ही नहीं हमेशा की तरह भीड़ ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें- मोहन मरकाम को पद सौंपते वक्त भावुक हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंच पर ही रोने लगे
बताया जा रहा है घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा की है, जहां बीते दिनों आरटीएस कॉलोनी निवासी दोनों युवक अभिषेक और शुभम को सुअर चोरी के आरोप में भीड़ ने अपना शिकार बनाया और पीट- पीटकर अधमरा कर दिया. इस बीच घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने हमलावरों को छोड़ दोनों युवकों को ही जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें- 13 साल बाद फिर से खुला यह स्कूल, नक्सलियों ने किया था ध्वस्त
अब युवकों के परिजन न्याय की आस लेकर दर दर भटक रहे हैं. अभिषेक की मां ने पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर को लिखित शिकायत करके न्याय की मांग के साथ- साथ पुलिस पर भी प्रश्न खड़े किए है. उनकी मांग है, समस्त तथ्यों, परिस्थितियों को संज्ञान में लेते हुये मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. बेटे के साथ जान से मारने के नियत से हमला करने वाले व दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये. जिन्होंने मॉब लिंचिंग का साथ देते हुए एकतरफा कार्रवाई की.
यह वीडियो देखें-