छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. देर रात एक बस और स्कॉर्पियो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढे़ं- मॉब लिंचिंग: सुअर चोरी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों को पीट-पीटकर अधमरा किया
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के फरसगांव में नेशनल हाईवे पर चिचाड़ी नाले के पास रात करीब 1 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि स्कार्पियो में सवार सभी लोग बीजापुर से रायपुर जा रहे थे. रास्ते में स्कार्पियो चालक को नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई है.
यह भी पढे़ं- 13 साल बाद फिर से खुला यह स्कूल, नक्सलियों ने किया था ध्वस्त
यह हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. बस का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इस हादसे में बस में सवार चालक और परिचालक को भी मामूली चोट आईं हैं. हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह वीडियो देखें-