कोंडागांव जिले के ग्राम अरंडी में आदिवासियों ने जनरल कैटिगरी के पांच परिवार को गांव से बेदखल कर दिया है. घटना तड़के 4 बजे की है. लगभग सौ की संख्या में आदिवासियों ने उनलोगों को बंधक बना कर उनके घर में घुसकर तोड़-फोड़ की. उसके मकान को भी गिरा दिया. सभी लोग सड़क पर आ गए हैं.जैसी ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अरंडीगांव में बेहद तनाव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें - भारत-पाक के बीच तनाव कम करने के लिए इस्लामाबाद के दौरे पर चीन के विदेश उप मंत्री
आदिवासी इस मामले को रूढ़िगत ग्रामसभा का फैसला बता रहे है. आदिवासियों का आरोप है कि पांचों परिवार ने हमारे पूर्वजों के मठ को छतिग्रस्त कर अवैध रूप से मकान बना कर निवास कर रहे थे. जिसकी जानकारी आदिवासी कुटुंब द्वारा 22 फरवरी को दी गई थी. कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि यह मामला सामाजिक स्तर का है और हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है. जिसमें कोई भी हस्तक्षेप नही किया जा सकता.
Source : News Nation Bureau