छत्तीसगढ़ के पखांजूर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने दो लाख रुपये के इनामी एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पिपली के जंगल में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान इस नक्सली को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि ये नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल था.
यह भी पढ़ें- रायपुर: नगर निगम की बैठक में सभापति के सामने बीजेपी पार्षद ने फैलाया कीचड़, देखें Video
मिली जानकारी के मुताबिक, पखांजुर के पिपली के जंगल में बुधवार सुबह जिला पुलिस और बीएसएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान पुलिस और बीएसएफ ने इलाके की घेराबंदी की और एक नक्सली को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें- सुकमा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को फूंका
वहीं दूसरी ओर, 26 जून से दो जुलाई तक नक्सलियों द्वारा हर साल मनाए जाने वाला दमन विरोधी सप्ताह मंगलवार को समाप्त हो गया. विरोधी सप्ताह में नक्सली तोड़फोड़ के भय से रेलवे ने किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के जगदलपुर, दंतेवाड़ा और किरंदुल रेलखंड में ट्रेनों की रफ्तार घटा दी थी. लेकिन अब इन रेलखंडों में भी ट्रेनें निर्धारित स्पीड के अनुसार आज से शुरू होने जा रही हैं.
यह वीडियो देखें-