Advertisment

थ्रेसर पर काम कर रहा था युवक, तभी मशीन ने खींच लिए दोनों हाथ, फिर ये हुआ...

पेंड्रा थानाक्षेत्र के पतगवा गांव में थ्रेसर मशीन में काम करते समय युवक का दोनों हाथ मशीन के अंदर घुस जाने से कट गया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
थ्रेसर पर काम कर रहा था युवक, तभी मशीन ने खींच लिए दोनों हाथ, फिर ये हुआ...

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

पेंड्रा थानाक्षेत्र के पतगवा गांव में थ्रेसर मशीन में काम करते समय युवक का दोनों हाथ मशीन के अंदर घुस जाने से कट गया. हादसे के बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने युवक को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है. वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः धमतरी में STF और नक्सलियों के बीच फायरिंग, मौके से रायफल बरामद

मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के पतगवा गांव का है जहा पर गेहूं की मिसाई करने के दौरान गांव के ही रहने वाले युवक पीताम्बर यादव का थ्रेसर मशीन के अंदर अचानक से हाथ चला गया और मशीन चलते रहने से हाथ को मशीन ने अंदर की ओर खींच लिया.

यह भी पढ़ें- भूपेश सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, करने जा रही है ये काम

इस वजह से पीताम्बर का दोनों हाथ मशीन के अंदर चला गया और देखते ही देखते हाथ कट गया. जिसके बाद बेहोशी के हालत में पीताम्बर को आसपास के लोगों ने किसी तरह आननफानन में 108 संजीवनी एक्सप्रेस से पेंड्रा अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें- राजधानी रायपुर के एक बड़े होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारी रेड

जहां पर युवक की गंभीर स्थिति की देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रेफर कर दिया है. वही अस्पताल से मिले मेमू के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

HIGHLIGHTS

  • गेहूं की मिसाई के वक्त कटा हाथ
  • पेंड्रा थाना के पतगवा गांव का मामला
  • डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया
hindi news Hindi samachar Bilaspur latest news Bilaspur News pendra news tharesar tharesar machine
Advertisment
Advertisment