Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर से बड़ी खबर सामने आई है. अंबडेकर सर्किल इलाके में क्लोरिन गैस का रिसाव होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने पूरे इलाके को एहतियातन सील कर दिया है. कई रास्तों को बंद कर दिया गया. क्लोरिन रिसाव होने से स्थानीय लोगों खौफ में हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मास्क पहने हुए नजर आए. कई जानवारों के मारे जाने की भी खबर है.
सील किया गया पूरा इलाका
मिली जानकारी के मुताबिक अंबडेकर सर्किल के पास स्थित वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट के ओवरडेड वाटर टैंक के पास अचनाक के क्लोरीन गैस का रिसाव होने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. रिसाव की सूचना मिलने के बाद वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया.
यहां देखें- Chlorine Gas Leakage In Barmer
रिसाव पर काबू पाने में जुटे अधिकारी
वॉटर सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी रिसाव को ठीक करने में जुटे हुए हैं. वॉटर टैंकर से जिस ओवरहेड वॉटर टैंक से क्लोरिन गैस का रिसाव हो रहा है, उस पर पानी की बौछार करते हुए दिखते हैं. इस दौरान सभी लोग चेहरे पर मास्क पहने हुए दिखते हैं, ताकि क्लोरिन गैस से बचाव किया जा सके. इस घटना ने अधिकारियों के हाथ-पैर फुला दिए हैं. वे जल्द से जल्द इस रिसाव पर कंट्रोल पाने में जुटे हुए हैं.