दिल्ली में कोरोना के 1091 नए मामले आए सामने, 26 और लोगों की मौत

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1091 मामले सामने आए और 26 संक्रमितों की मौत हुई है. बीते करीब चार महीनों में पहली बार हुआ है जब 24 घंटे में इतने कम मामले सामने आए हैं.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Corona new strain unleashed in Meerut

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1091 मामले सामने आए और 26 संक्रमितों की मौत हुई है. बीते करीब चार महीनों में पहली बार हुआ है जब 24 घंटे में इतने कम मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 6,17,005 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि मृतकों की संख्या 10,277 तक पहुंच गई है. वहीं, कुल जांच किए जा रहे नमूनों में संक्रमित होने की दर 1.31 प्रतिशत है. यह लगातार छठा दिन है जब संक्रमित होने की दर दो प्रतिशत से नीचे रही.

स्वास्थ्य विभाग ने नए बुलेटिन में बताया है कि एक दिन पहले 83,289 नमूनों की जांच की गई थी. दिल्ली में 24 अगस्त को 1,061 नए मामले आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या रविवार को घटकर 10,148 हो गई जबकि एक दिन पहले यह संख्या 10,358 थी. भाषा नोमान धीरज धीरज धीरज

Source : Bhasha

delhi corona report
Advertisment
Advertisment
Advertisment