दिल्ली में कोरोना के नए केस में लगातार गिरावट आ रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण में गिरावट आ रही है. दिल्ली में बीते 4 महीनों में सबसे कम सक्रिय कोरोना मरीज हुए हैं. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,139 नए मामले आए. राष्ट्रीय राजधानी में हुई 87,330 नमूनों की जांच के बाद ये मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत रही. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,251 हो गई. यह लगातार पांचवा दिन है जब संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे रही है.
शुक्रवार को यह 1.6 और बृहस्पतिवार को 1.51 फीसदी थी. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गई 87,330 जांचों के बाद 1,139 नए मामले सामने आए. इनमें 47,460 आरटी-पीसीआर जांच और 39,870 रैपिड एंटीजन जांच शामिल थे.
इसे भी पढ़ें:सीएम खट्टर ने कृषि मंत्री तोमर से की मुलाकात, कहा- दो-तीन दिन में निकलेगा हल
3 से 7 दिसंबर तक संक्रमण दर क्रमशः 4.96 प्रतिशत, 4.78 प्रतिशत, 4.2 प्रतिशत, 3.68 प्रतिशत और 3.15 प्रतिशत रही, जिनमें लगातार गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, 8 दिसंबर को यह फिर से बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गयी थी, जो 9 दिसंबर को फिर से गिरकर 3.42 प्रतिशत और 10 दिसंबर को 2.46 प्रतिशत तक आ गयी थी. यह 11 दिसंबर को फिर से 3.33 प्रतिशत पर पहुंच गयी था, लेकिन 12 दिसंबर को फिर से 2.64 प्रतिशत पर आ गयी, और 13 दिसंबर को मामूली रूप से बढ़कर 2.74 हो गयी, 14 दिसंबर को फिर से गिरकर 2.15 प्रतिशत तक आ गई. दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या शनिवार को पिछले दिन के 11,419 से घटकर 10,358 रह गई. बुलेटिन के अनुसार, महानगर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 6,15,914 है.
एक नजर में कोरोना की स्थिति दिल्ली में -
दिल्ली में बीते 4 महीनों में सबसे कम सक्रिय कोरोना मरीज
1.3 फीसदी हुई संक्रमण दर, अब तक का सबसे कम स्तर
1.68 फीसदी हुई सक्रिय मरीजों की दर, अब तक का सबसे कम स्तर
96.65 फीसदी हुई रिकवरी दर, अब तक की सबसे बड़ी दर
सक्रिय मरीजों की संख्या 10,358 हुई, 16 अगस्त के बाद से सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या
24 घंटे में सामने आए 1139 केस, कुल आंकड़ा 6,15,914
24 घंटे में 33 मरीजों की मौत, मौत का कुल आंकड़ा 10,251
24 घंटे में ठीक हुए 2168 मरीज, कुल आंकड़ा 5,95,305
24 घंटे में हुए 87,330 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 77,17,078
(RTPCR टेस्ट 47,460, एंटीजन 39,870)
कोरोना डेथ रेट- 1.66 फीसदी
होम आइसोलेशन में मरीज- 5943
(24 अगस्त के बाद से सबसे कम)
कंटेंमेंट जोन्स की संख्या- 5991
Source : News Nation Bureau