राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार थम गई है. जो ऑकड़े लगातार बढ़ रहे थे, उनमें गिरावट आई है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,684 नए केस सामने आए हैं. जबकि 38 लोगों की महामारी से मौत हुई है. अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 22.47 फीसदी हो गई है. कल दिल्ली में 52,002 टेस्ट किए गए थे. जिनमें से 11,684 लोगों में संक्रमण की पुष्टी हुई है. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 15,516 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
आपको बता दें कि इस समय दिल्ली में 63,432 लोग होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 2590 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस साल दिल्ली में 2,74,286 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, वहीं अब तक 1,94,434 मरीज इस बीमारी को मात भी दे चुके हैं. पिछले चार दिन में कोरोना के मामलों में 50 फीसदी तक घट गए हैं. कल यहां 12,527 मामले आए थे.
यह भी पढ़ें: देश में Corona के 24 घंटों में 2.59 लाख केस, 10 प्वाइंट में जानें पूरी डिटेल
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के कुल 15,606 बेड हैं, जिनमें से 2730 पर मरीज भर्ती हैं, जबकि 12,887 बेड अभी खाली हैं. वहीं 837 कोरोना मरीज आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं. इसके अलावा 871 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.