दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. बाजारों में भीड़ नजर आ रही है. लोग सरकार के गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना की क्या स्थिति रही, इसकी बात करें तो आंकड़े बेहद ही भयावह हैं. पिछले 24 घंटे में 121 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 8 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. मौत का कुल आंकड़ा 8512 पहुंच गया है.
वहीं, 24 घंटे में कोरोना के 4454 केस सामने आए हैं. जो पिछले दो दिनों से कम है. दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,34,317 हो गई है. बात ठीक हुए मरीजों की करे तो 7216 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक दिल्ली में 4,88,476 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 37,329 है.
इसे भी पढ़ें:Exclusive: कोरोना काल से लेकर आतंकवाद पर चर्चा तक, ओम बिरला से खास बातचीत
बीते 24 घण्टे में 37,307 टेस्ट हुए हैं. जिसमें आरटीपीसीर- 18,046 और एंटीजन- 19,261 शामिल है. संक्रमण दर 11.94 प्रतिशत है. जबकि रिकवरी रेट 91.42 फीसदी. सक्रिय मरीज़ों की दर 6.98 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.59 फीसदी है.
दिल्ली में होम आइसोलेशन में 22,700 कोरोना मरीज हैं. वहीं, अब तक कुल 58,53,278 टेस्ट हुए हैं. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 4692 है.
और पढ़ें:Netflix सीरीज विवाद : प्रशासन ने कहा, ‘किसिंग सीन फिल्माने के आरोप की पुष्टि नहीं’
देश में कोरोना की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 91,39,865 बताई है. इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 133,738 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 85,62,641 लोग ठीक हो चुके हैं.
Source : News Nation Bureau