Advertisment

दिल्लीः मास्क नहीं पहनने पर 1306 लोगों का कटा चालान, कुल संख्या 5,01,328 पहुचीं

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, ज्यादातर चालान मास्क नहीं पहनने और इसके बाद सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने पर किए गए हैं. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए 3,378 लोगों पर जुर्माना ठोंका गया है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
police fine with out mask delhi

दिल्ली पुलिस ने मास्क न पहनने वालों के काटे चालान( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बढ़ाते हुए, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मास्क नहीं पहनने पर 1,306 लोगों पर जुर्माना ठोंका. इसके साथ ही अभी तक राष्ट्रीय राजधानी में मास्क नहीं पहनने वाले कुल 5,01,328 लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, ज्यादातर चालान मास्क नहीं पहनने और इसके बाद सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने पर किए गए हैं. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए 3,378 लोगों पर जुर्माना ठोंका गया है.

विभिन्न कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए अभी तक कुल 5,40,580 चालान जारी किए गए हैं. दिल्ली पुलिस बाद में अपराधी द्वारा किसी भी विवाद या दावे को खत्म करने के लिए उल्लंघन की रिकॉडिंग भी कर रही है. सदर बाजार, लाजपत नगर, सरोजनी नगर आदि जैसे व्यस्त बाजारों पर जोर दिया जा रहा है, जहां काफी भीड़ रहती है.

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना का कहर फिर से बरपा है. रोजाना यहां पांच हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में  5879 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 111 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6963 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक  4,75,106 मरीज ठीक हो चुके हैं.  दिल्ली में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट का आंकड़ा 90.82 प्रतिशत है. जबकि एक्टिव मरीज 7.59 प्रतिशत हैं. जबकि डेथ रेट 1.58 प्रतिशत है. बात पॉजिटिव रेट की करें तो 12.9 प्रतिशत है. 

केजरीवाल सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. 24 घंटे में 5879 मरीज सामने आए हैं. अब तक कुल मामले 5,23,117 सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 6963 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि कुल मरीजों की बात करें तो 4,75,106 ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 111 मरीज की मौत हुई है. अब तक कुल 8270 मरीज इस दुनिया को छोड़ चुके हैं. 39,741 एक्टिव मामले हैं. पिछले  24 घंटों में 45,562 टेस्ट हुए हैं. RT-PCR टेस्ट की संख्या 21,845 है. अब तक  57,61,078 कुल टेस्ट हुए हैं.

Source : IANS

delhi-police covid-19 coronavirus Delhi Corona Virus Case Delhi Police Fined on 1306 people Delhi Police fined with out Mask Corona wreaks havoc in Delhi
Advertisment
Advertisment