15 अगस्त आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में देश की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद बढ़ा दिए गए है. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर संजय सिंह ने दिल्ली नंन्दनगरी थाने में औचक निरीक्षण किया. दौरान मार्केट की पूरी सुरक्षा व्यवस्था, विजिटर्स की चेकिंग, गाड़ियों की पार्किंग, पार्किंग अटेंडेंट्स की चौकसी, पुलिस की सहायता के लिए तैनात प्रहरी सिक्योरिटी गार्ड्स, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि तमाम व्यवस्था की जांच की गई.
ये भी पढ़ें: देश की राजधानी में हर दिन होते हैं औसतन 6 रेप, 15 जुलाई तक 1,176 दुष्कर्म के हुए मामले
कमिश्नर सिंह ने गश्त के दौरान निर्देश भी दिया कि सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद उन्होंन गगन सिनेमा इलाके में सुरक्षा का जायजा लिया और भोपुरा बॉर्डर में आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की. साथ ही पुलिस के जवानों को निर्देश दिया कि बिना गाड़ी चेक किए एक भी गाड़ी दिल्ली में प्रवेश न करें.
बता दें 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली में आतंकी खतरा हर पल रहता है लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से हर बार आतंकियों के मंसूबे नाकाम हो जाते है. 15 अगस्त के मौके पर पूरी दिल्ली को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है, जहां एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.
और पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार के खत के बाद CJI रंजन गोगोई ने तलब की रिपोर्ट
गौरतलब है कि सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. वहीं भारत की तरफ से किए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक और ज्यादा बौखलाया हुआ है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने पर सबसे ऊपर है. इस वजह से भी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है.