कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर चल रहा है. इस बीच दिल्ली से खबर आई कि शुक्रवार के बाद राज्य में 18+ का वैक्सीनेशन बंद हो जाएगा. शुक्रवार से ही 150 से ज्यादा साइट्स बंद रहेंगी. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18-44 उम्र वालों को कल लगातार नौंवें दिन नहीं लगेगी. वहीं, को-वैक्सीन, कोविशील्ड का एक दिन से भी कम का स्टॉक बचा है. दिल्ली में वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में आरोप प्रत्यरोप का दौर चल रहा है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार केंद्र की मोदी सरकार पर वैक्सीन को लेकर आरोप लगाती रही है.
यह भी पढ़ें : तौकते तूफान में लापता क्रु मेंबर की तलाश जारी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक - 68,590
को-वैक्सीन- 3,010
कोविशील्ड- 65,580
हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए बची 2 दिन की को-वैक्सीन और 9 दिन की कोविशील्ड
हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 2,44,590
को-वैक्सीन- 62,130
कोविशील्ड- 1,82,460
आज 45+ के लिए दिल्ली को मिल रही है 50 हजार डोज कोविशील्ड की सप्लाई. कल 68,604 लोगों को लगाई गई वैक्सीन, दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 48,69,640 हुआ. अभी 474 जगह के 623 सेंटर्स पर 45+ को लगाई जा रही वैक्सीन, 18+ के लिए 99 जगहों के 368 सेंटर्स पर जारी है वैक्सीनेशन.
आप नेता आतिशी ने कहा कि 18+ के वैक्सीनेशन वाली 150 से ज्यादा साइट्स कल बंद हो जाएंगीं. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए यह चिंता की बात है. कोरोना की इस लहर में हमने देखा है कि बड़ी संख्या में इस आयु वर्ग के लोग संक्रमित हुए और बड़ी संख्या में मौत भी हुई है, ऐसे में इनका वैक्सीनेशन बंद होना चिंता की बात है.
यह भी पढ़ें : निलंबित DSP देविंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से किया गया बर्खास्त
दिल्ली के 3 अस्पतालों में बनेंगे ब्लैक फंगस डेडिकेटेड ट्रीटमेंट सेंटर
दिल्ली सरकार ने ब्लैक फंगस बीमारी के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम को लेकर कैंप कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली के तीन अस्पतालों एलएनजेपी, जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल में डेडिकेटेड ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जाएंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्लैक फंगस से बचाव को लेकर दिल्ली की जनता को जागरूक किया जाएगा. देश की राजधानी होने की वजह से दिल्ली में अधिक संख्या में मरीज आ सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अवगत कराया कि ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का इंतजाम किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर चल रहा है
- 18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक - 68,590
- दिल्ली के 3 अस्पतालों में बनेंगे ब्लैक फंगस डेडिकेटेड ट्रीटमेंट सेंटर