Advertisment

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19133 केस, 335 की मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 19133 नए मामले सामने आए. इस दौरान 335 लोगों की मौत हुई. वैसे राजधानी में बीते कुछ दिनों से कोरोना से हालात कुछ बेहतर होते नजर आ रहे हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
coronavirus

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19133 केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 19133 नए मामले सामने आए. इस दौरान 335 लोगों की मौत हुई. वैसे राजधानी में बीते कुछ दिनों से कोरोना से हालात कुछ बेहतर होते नजर आ रहे हैं. अब हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा घट रहा है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आने वाले कुछ सप्ताह तक यही स्थिति बनी रही तो राजधानी में कोरोना की चौथी लहर का ग्राफ नीचे आ जाएगा. अब 25 फीसदी से नीचे कोरोना संक्रमण दर आ गया है. 10 दिन में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है.

यह भी पढ़ें : Coronavirus (Covid-19): कोरोना महामारी ने 23 करोड़ भारतीयों को गरीबी में धकेला-रिपोर्ट

24.29 फीसदी हुई संक्रमण दर. (26 अप्रैल को 35.02 फीसदी थी दर). 24 घण्टे में 335 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 18,398 तो सक्रिय मरीजों की संख्या 90,629 हुई. होम आइसोलेशन में 50,562 मरीज हैं. घटकर 7.11 फीसदी हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की दर. रिकवरी दर 91.43 फीसदी हुई. 24 घण्टे में सामने आए 19,133 केस, कुल आंकड़ा 12,73,035, वहीं, 24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 20,028 मरीज, कुल आंकड़ा 11,64,008 है. 24 घण्टे में हुए 78,780 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,75,97,532 है, (RTPCR टेस्ट 64,529 एंटीजन 14,251). 49 हजार के पार हुआ हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा, 49,123 हुए कंटेन्मेंट जोन्स और कोरोना डेथ रेट- 1.45 फीसदी हुआ.

यह भी पढ़ें :कोरोना संकट पर PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, टीकाकरण की रफ्तार पर दिया जोर

दिल्ली में इस समय संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 12 लाख के पार हो गई है. इनमें से 11 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बीते तीन दिन की बात करें तो दैनिक संक्रमितो की संख्या लगातार कम हो रही है. 1 मई को कोरोना के 25,219 मामले आए थे, वहीं 2 मई को 20,394 और 3 मई को यह संख्या घटकर 18,043 हो गई. वहीं, स्वस्थ होने वालों की बात करें को 1 मई को 27,421 ठीक हुए, 2 मई को 24,444 और 3 मई को 20,293 लोगों ने कोरोना को मात दी. आंकड़ों पर गौर करें तो 1 से 3 मई के तक कुल 72 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं.

 वहीं,  इस दौरान कुल  63 हजार 656 मामले आए हैं. लिहाजा संक्रमितों  के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है. 28 मार्च के बाद ऐसा पहली बार है संक्रमितों के मुकाबले अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. इससे दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर 90 फीसदी से ज्यादा हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में इस समय संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 12 लाख के पार हो गई है
  • कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 19133 नए मामले सामने आए
  • इस दौरान 335 लोगों की मौत हुई

 

delhi-curfew delhi corona virus Delhi Corona Guidelines Delhi Corona Cases delhi corona vaccination delhi corona random testing
Advertisment
Advertisment
Advertisment