डोरस्टेप डिलीवरी: दिल्ली सरकार ने कहा, पहले दिन मिली 21 हजार कॉल

दिल्लीवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस और विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र सहित 40 सरकारी सेवाओं की आपूर्ति उनके घरों तक करने के लिए केजरीवाल ने सोमवार की सुबह कार्यक्रम की शुरूआत की थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
डोरस्टेप डिलीवरी: दिल्ली सरकार ने कहा, पहले दिन मिली 21 हजार कॉल

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

Advertisment

दिल्ली में घर तक सार्वजनिक सेवाओं की आपूर्ति के लिए सोमवार को शुरू की गई योजना के पहले दिन इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 21 हजार कॉल मिली। हालांकि कॉल की संख्या ज्यादा होने के कारण 369 बैठकें ही निर्धारित की जा सकी। दिल्ली सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने कहा कि पहले दिन योजना को 'जबर्दस्त प्रतिक्रिया' मिली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद इस योजना के घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे थे और हर घंटे आकड़े को देख रहे थे।

दिल्लीवासियों को ड्राइविंग लाइसेंस और विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र सहित 40 सरकारी सेवाओं की आपूर्ति उनके घरों तक करने के लिए केजरीवाल ने सोमवार की सुबह कार्यक्रम की शुरूआत की थी।

दिल्लीवासी फोन नंबर 1076 पर कॉल कर घर तक सेवा की आपूर्ति के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसकी आपूर्ति सुबह आठ बजे से रात के 10 बजे तक होगी। हालांकि, सेवाओं की आपूर्ति के लिए बनाया गया कॉल सेंटर चौबीसों घंटे काम करेगा।

इस बीच बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि यह योजना अपने पहले दिन ही 'विफल' रही है।

और पढ़ें- बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा , NRC में नाम न होने पर किया जाएगा देश से बाहर

बीजेपी के बयान के अनुसार तिवारी ने मीडिया की मौजूदगी में हेल्पलाइन नम्बर पर डॉयल किया लेकिन कॉल का कोई जवाब नहीं आया।

Source : News Nation Bureau

BJP congress cm arvind kejriwal delhi Driving license doorstep delivery
Advertisment
Advertisment
Advertisment