Advertisment

BJP के 3 विधायक विधानसभा की कार्यवाही से सस्पेंड, अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी का मामला

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में आज यानी सोमवार को कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ. शोर शराबा और हंगामा करने पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi Assembly

delhi assembly( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में आज यानी सोमवार को कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ. शोर शराबा और हंगामा करने पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने भारतीय जनता पार्टी के तीन विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया. दरअसल, विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ की गई टिप्पणी से आम आदमी पार्टी के विधायकों में काफी उबाल है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश कुमार द्वारा सीएम केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी को लेकर आप सदस्यों ने अपना विरोध जताया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के 3 विधायकों को सस्पेंड कर दिया. 

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक अजय महावर, जितेंद्र महाजन और अनिल वाजपेयी अपनी जगहों पर खड़े हो गए थे, जिसके स्पीकर ने उनसे शांत होकर बैठने का अनुरोध किया लेकिन वो नहीं माने. अडियन रुख दिखाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों विधायकों से बाहर चले जाने को कहा, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. सुबह भी विधानसभा की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया था. सुबह कार्यवाही शुरू होने पर आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने आदेश गुप्ता से मांगी मांगने की डिमांड की. इसके साथ ही उन्होंने गुप्ता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव की भी मांग की. 

आपको बता दें कि दिल्ली में 23 मार्च से 29 मार्च तक विधानसभा में बजट सत्र जारी है.

Source : News Nation Bureau

AAP Convener Arvind Kejriwal Delhi assembly session Delhi Assembly Delhi Assembly Latest News Delhi Assembly Speaker
Advertisment
Advertisment
Advertisment