दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में एक डॉक्टर सहित 3 मेडिकल स्टाफ कोरोनावायरस (Corona Virus) पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक डॉक्टर, एक नर्सिंग ऑफीसर और अन्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह पहला मौका नहीं है जब यहां का स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हु्आ है. इसके पहले भी यहां 3 डॉक्टर और 18 नर्सिंग ऑफीसर कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. जब इस अस्पताल का पहला मामला कोरोना वायरस के संक्रमण का आया था तब बताया गया था कि इस डॉक्टर के भाई यूके से आए थे उन्हीं से यह संक्रमण फैलने की संभावना जताई जा रही थी.
3 मेडिकल स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. अस्पताल के 19 अन्य मरीजों का सैंपल भी कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. वहीं अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के 45 अन्य लोग भी संदेह के घेरे में आ गए हैं. बहरहाल अस्पताल प्रशासन ने इन 45 लोगों को होम कोरेंटाइन में भेज दिया है.
दिल्ली में बढ़ते हुए कोविड -19 (COVID-19) के संक्रमण को देखते हुए बुधवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली के पहले से चिन्हित किए गए 20 इलाके सील कर दिए है. इनमें दक्षिण दिल्ली के दो इलाकों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है. ये दो इलाके संगम विहार और मालवीय नगर में हैं. इन इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग कोरेंटाइन किए गए थे जिसकी वजह से यह इलाका दिल्ली सरकार द्वारा सील किया गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: घरों से निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य, 20 चिन्हित इलाके सील किए गए
दिल्ली सरकार ने अनिवार्य किया फेसमास्क
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने यह फैसला भी किया है कि दिल्ली के नागरिक अब घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाए रखेंगे. कोई भी दिल्ली निवासी बिना मास्क लगाए अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा. यह आदेश दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों के लिए जारी किया है. आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अगर आप बिना फेसमास्क के घरों से बाहर निकलते हैं तो आप को सावधान रहना होगा क्योंकि दिल्ली पुलिस आप पर इस अपराध के लिए कार्रवाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें-नर्स की रोती बेटी का वीडियो viral, सीएम येदियुरप्पा ने नर्स के सेवा भाव को किया सलाम
20 चिन्हित इलाकों को सील किया जाएगा
कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में भी लॉकडाउन चल रहा है इसके बावजूद लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन जारी रखा था. दिल्ली सरकार ने ऐसे समय पर कड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के 20 चिन्हित स्थानों को सील करने का आदेश दे दिया है. इन 20 सील की जाने वाली जगहों में सदर की कोई भी जगह नहीं शामिल है. दिल्ली के मंडावली गली नंबर एक, पांडव नगर एच ब्लॉक की गली नबंर एक, खिचड़ीपुर की तीन गलियां, किशन कुंज एक्सटेंशन की गली नंबर चार, आईपी एक्सटेंशन के दो अपार्टमेंट वर्धमान व मयूरध्वज और वसुंधरा एंक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट जैसी जगहों को सील करने का आदेश दे दिया है. आपको बता दें कि इन इलाकों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए गए थे और यहां के लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे.