Advertisment

खान मार्केट में 30 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स पर निगम की कार्रवाई, अधिकारियों ने किए सील

2021 के मास्टर प्लान के तहत नियमों का पालन नहीं करने पर खान मार्केट में मौजूद 30 से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
खान मार्केट में 30 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स पर निगम की कार्रवाई, अधिकारियों ने किए सील

खान मार्केट में कार्रवाई करते हुए निगम के अधिकारी (फोटो ANI)

Advertisment

2021 के मास्टर प्लान के तहत नियमों का पालन नहीं करने पर खान मार्केट में मौजूद 30 से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि इस मामले में सु्प्रीम कोर्ट ने एक जांच कमेटी बनाई थी जिसने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद को एक रिपोर्ट सौंपकर इस कार्रवाई के लिए आदेश दिया है।

बता दें कि मास्टरप्लान के मुताबिक हर व्यारापारी जो कि लोकल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या मॉल में ग्राउंड फ्लोर पर कमर्शियल एक्टिविटी कर रहे हैं तो उन्हें 22,274 प्रति मीटर स्केव्यर के हिसाब से कंवर्जन चार्ज देना होता है।

पहले यह चार्ज 89,000 रुपये था जिसे बाद में कम किया गया था।

और पढ़ें: केजरीवाल का उठा 'विश्वास', संजय सिंह, नवीन और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजेगी AAP

कंवर्जन चार्ज हर साल दिया जाता है जिससे कि मार्केट और पार्किंग सुविधाओं को बढ़ाया जा सके। बता दें कि खान मार्केट में सुरक्षा खामियां हैं, यहां के रेस्टोरेंट्स फायर सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसकी जानकारी फायर डिपार्टमेंट भी दे चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाई गई जांच कमेटी ने इस सब खामियों की जानकारी निगम परिषद अधिकारियों को दी गई है। जनवरी 2015 से 1018 के बीच सभी 106 मॉल और लोकल शॉपिंग कॉम्प्लेक्सेज से कंवर्जन चार्ज वसूलने के आदेश दिए हैं।

और पढ़ें: 'आप' ने बताई कुमार विश्वास को राज्यसभा नहीं भेजने की वजह, लगाए गंभीर आरोप

Source : News Nation Bureau

Khan Market SEAl Municipal Council Khan market eateries New Delhi Municipal Council officials
Advertisment
Advertisment