Advertisment

दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 3231 नए केस, 233 की मौत

दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी हो रही है. इसका असर पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) पर भी दिखाई दे रहा है, जो कम होते हुए 6 फीसदी तक पहुंच गया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus

दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 3231 नए केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण ( Corona in Delhi ) के नए मामलों में लगातार कमी हो रही है. इसका असर पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) पर भी दिखाई दे रहा है, जो कम होते हुए 6 फीसदी तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी में 3231 नए कोरोना केस सामने आए हैं, एक अप्रैल के बाद एक दिन में कोरोना केसों की यह सबसे कम संख्‍या है. दिल्‍ली ( Corona in Delhi ) में एक्टिव मामलों की संख्या 40,214 के नीचे पहुंच गई है. यह संख्या 12 अप्रैल के बाद सबसे कम है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक ने मरीजों के लिए शुरु की निशुल्क एंबुलेंस सुविधा

सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में  3,231 नए कोरोना केस सामने आए हैं. संक्रमण की वजह से 233 लोगों की मौत दर्ज की गई है. दिल्ली में अब तक 14,09,950 कोरोना केस सामने आए हैं. अब तक 22,579 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो गई है. 24 घण्टे में 7831 मरीज डिस्चार्ज किए गए है.अब तक कुल 13,47,157 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 56,833 हो गई है. कोरोना डेथ रेट 1.60 फीसदी पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली HC ने कहा- इन अस्पतालों को अपने ऑक्सीजन प्लांट लगाने चाहिए

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3231 केस और 233 मौत दर्ज की गई है. 1 अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम केस आज दर्ज की गई है. 1 अप्रैल को 2790 केस सामने आए थे. अब संक्रमण दर साढ़े 5 फीसदी पर आ गई है. दिल्ली में रिकवरी रेट 95 फीसदी के पार पहुंच गई है. संक्रमण दर घटकर 5.5 फीसदी पर आ गई है. 6 अप्रैल के बाद से ये सबसे कम आंकड़े हैं. 6 अप्रैल को  संक्रमण दर 4.93 फीसदी थी. रिकवरी दर बढ़कर 95.5 फीसदी हो गई है.

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'इन कर्मचारियों को लगे बिना देरी के टीका'

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 3231 नए केस
  • 6 फीसदी से नीचे हुआ पॉजिटिविटी रेट
  • कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 22,579
Covid 19 active cases increases new cases corona in Delhi COVID Crisis Delhi Covid corona in delhi Delhi Covid 19 Update covid update बेकाबू कोरोना दिल्ली कोरोना डेथ
Advertisment
Advertisment