Advertisment

नोएडा में बंद पड़े प्लॉट में 35 गाड़ियां जलकर खाक, फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

नोएडा के सेक्टर आठ में बंद पड़े प्लॉट में रविवार को एक खाली पड़े प्लॉट में आग लग गई. घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
35 vehicles burnt to ashes

35 vehicles burnt to ashes( Photo Credit : social media)

Advertisment

Noida News: नोएडा के सेक्टर 8 में बंद पड़े एक खाली प्लॉट में रविवार को एक खाली प्लॉट आग लग गई.  घटना की सूचना मिलते ही फेस 1 पुलिस और फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जांच करने पर पता  चला कि प्लॉट में स्क्रैप की गई स्कोडा की 35 कारें यहां पर खड़ी थी. फायर की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सेक्टर आठ का प्लॉट बीते कई दिनों बंद पड़ा था. रविवार दोपहर के वक्त 3:20 मिनट पर प्लॉट में आग लगने की सूचना मिली थी. इस पर फायर ब्रिगेड की छह 6 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया.

मौके पर जांच करने पर पता लगा कि प्लॉट में स्कोडा कंपनी की स्क्रैप की गई करीब 35 कारें खड़ी हुई हैं. इसके बाद फायर की 6 गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. कैसे आग लगी इसकी जांच हो रही है. पुलिस का कहना है कि प्लॉट मालिक से संपर्क किया जा रहा है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग में करीब 35 गाड़ियां जल गईं. पूरे मामले में की जांच हो रही है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation 6 fire brigade vehicles 35 vehicles burnt to ashes प्लॉट में 35 गाड़ियां जलकर खाक noida fire
Advertisment
Advertisment