राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ कुल मामलों की संख्या 6,79,962 हो गई. दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5.54 प्रतिशत रही. दिल्ली में लगातार चौथे दिन 3,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. रविवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 4,033 नए मामले आए थे. यह साल 2021 में एक दिन में संक्रमण के मामले आने का सबसे अधिक आंकड़ा रहा. शहर में 3 अप्रैल को 3,567 नए मामले और 2 अप्रैल को 3,594 मामले दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 14,589 हो गई, जिनमें से 7,983 संक्रमित लोग अपने घर में ही अलगाव में हैं. सोमवार को और 15 मरीजों की मौत होने के साथ, दिल्ली में कोरोनो से हुईं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 11,096 हो गया. राहत की बात यह कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 2,936 व्यक्ति ठीक हो गए. इसके साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 6,54,277 हो गई. पिछले 24 घंटों में कुल 64,003 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 43,960 आरटी-पीसीआर परीक्षण और 20,043 तेजी से प्रतिजन परीक्षण थे.
राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने की घोषणा की. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में कुल 2,910 विशिष्ट कोविड बेड उपलब्ध हैं. लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, बरारी अस्पताल और अंबेडकर अस्पताल सहित 11 सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है. शनिवार को, दिल्ली सरकार ने 33 निजी अस्पतालों को कोविड संक्रमित रोगियों के लिए आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था.
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,03,558 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन के भीतर अब तक का सबसे बड़ा मामला है. इन आंकड़ों के साथ कोरोना के मामले बढ़कर 1,25,89,067 हो गए हैं. भारत में इससे पहले सबसे अधिक दैनिक मामले 16 सितंबर, 2020 को 97,894 पाए गए थे.
पिछले साल जनवरी में देश में पहला मामला सामने आया था. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा को 'गंभीर चिंता' वाला राज्य माना जा रहा है. वर्तमान में सक्रिय मामले बढ़कर 7,41,830 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर घटकर 92.80 प्रतिशत हो गई है. इस महामारी से बीते 24 घंटे में 478 लोगों की मौत हो गई. जिससे इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 1,16,82,136 हो गई है.
HIGHLIGHTS
- सोमवार को कोविड-19 के 3,548 नए मामले दर्ज
- दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर, प्रशासन अलर्ट
- 3 अप्रैल को 3,567 मामले और 2 को 3,594 मामले दर्ज