Advertisment

Delhi में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, Jaish-e-Mohammed के चार आतंकी राजधानी में हैं छिपे

बताया जा रहा है कि चारों आधुनिक हथियारों से लैस हैं. इंटेलिजेंस से मिली इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Delhi में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, Jaish-e-Mohammed के चार आतंकी राजधानी में हैं छिपे

Delhi पर मंडराया आतंकी खतरा

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) पर एक बार फिर से आतंक का खतरा मंडरा रहा है. त्यौहारी सीजन को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं. इंटेलीजेट से मिली इनपुट के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त चार आतंकवादी छिपे हैं जो किसी भी वक्त बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया एजेंसियों की जानकारी के अनुसार, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ( Jaish-e-Mohammed) के चार आतंकवादी इस समय दिल्ली में छिपे बैठे हैं.

बताया जा रहा है कि चारों आधुनिक हथियारों से लैस हैं. इंटेलिजेंस से मिली इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी के दर्शन कराएगी दिल्ली-कटरा वंदेभारत ट्रेन, आज अमित शाह करेंगे उद्घाटन

इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के साथ-साथ लश्कर-ए-तैयबा, अल-उमर-मुजाहिद्दीन का पोस्टर बॉय भी है जो कि बड़ा आतंकी हमला करने की ताक में है. बताया जा रहा है कि छिपे आतंकियों में अल-उमर-मुजाहिदीन का चीफ मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ मुश्ताक लाटराम है इसके मॉड्यूल ने 12 जून को अनंतनाग में आतंकी हमला किया था जिसमें CRPF के पांच जवान शहीद हो गए थे.

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections: कांग्रेस की पहली लिस्‍ट में कुमारी शैलजा और अशोक तंवर का नाम नहीं

माना जा रहा है कि ISI मानव बम या विस्फोटक से लदे वाहन (VB- IED) के जरिए हमला करवा सकती है. जबकि आतंकवादी भीड़ भरे इलाकों में ग्रेनेड से हमला कर सकते हैं या IED लगा सकते हैं. आतंकवादी प्रमुख शहरों में high security area में अंधाधुंध गोलीबारी कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस को NCR पुलिस के साथ तालमेल रखने और मदद लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई है कि उनके द्वारा साइबर कैफे, पुराने कार डीलरों, सिम कार्ड डीलरों, कैमिकल की दुकानों पर खास नजर रखी जाए.

यह भी पढ़ें: रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goel) के घर चोरी, नौकर गिरफ्तार

गौरतलब है कि लगातार पाकिस्तान की ओर से आतंकी भारत में घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे थे. लेकिन पाकिस्तान की ओर अपने आतंकियों को भारत में घुसाने के कई प्रयासों के बाद अब ये पता चला है कि राजधानी में चार आतंकी छिपे हुए हैं. इस बार पाकिस्तान ने थोड़ी ज्यादा ही एडवांस टेक्नॉलजी का उपयोग करने लगे हैं. पाकिस्तान ने अब सीमा पार हथियार भेजने के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल भी कर रहा है. बता दें कि हाल ही में पंजाब राज्य से चार आतंकियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एसआईटी को 4 ड्रोन विमान भी मिले थे जिनमें से तीन पूरी तरह से नष्ट किए जा चुके थे.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली आतंकी त्योहार के मौके पर हो सकता है बड़ा आतंकी हमला. 
  • इंटेलीजेट से मिली इनपुट के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त चार आतंकवादी छिपे हैं. 
  • इन आतंकियों के पास एडवांस्ड हथियार भी है. 
delhi terrorist-attack Intelligence Input Terrorist in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment