Advertisment

दिल्ली: मई माह में आग लगने की दो हजार से अधिक घटनाएं, 42 मरे, 117 घायल 

राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी और लू के कारण 19 मई तक आग से जुड़ी 2 हजार से अधिक घटनाएं हुई हैं. इनमें 42 लोगों की मौत हुई है और 117 अन्य लोग घायल हुए हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
fire

Delhi fire( Photo Credit : twitter)

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी और लू के कारण 19 मई तक आग से जुड़ी 2 हजार से अधिक घटनाएं हुई हैं. इनमें 42 लोगों की मौत हुई है और 117 अन्य लोग घायल हुए हैं. दिल्ली दमकल सेवा विभाग (डीएफएस) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई के पहले 19 दिनों में डीएफएस को आग से जुड़ी 2,145 घटनाओं की सूचना सामने आई. इसमें 117 लोग घायल हुए, वहीं 42 लोगों की मौत हो गई. दमकल विभाग के अनुसार बीते तीन वर्षों की तुलना में इस अवधि में इस बार मई में अब तक आग की 2,145 घटनाएं सामने आई हैं. जो सबसे अधिक हैं. डीएफएस के अनुसार, दिल्ली में मई 2021 में आग की 2,174 घटनाएं मिली थीं. वहीं मई 2020 में यह संख्या 2,325 के पास पहुंच गई. मई 2019 में दिल्ली में आग की 3,297 घटनाएं दर्ज हुई थींं.

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मई 2019 में आग की घटनाओं में 18 लोगों की मौत हुई थी. मई 2020 में दस लोगों की जान गई थी. वहीं मई 2021 में 41 लोगों की मौत हुई. दमकल विभाग के अनुसार, इस मई में बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक व्यावसायिक इमारत में भीषण आग की घटना सबसे बड़ी थी. इसमें 27 लोगों की मौत हो गई. वहीं 16 अन्य  घायल हो गए थे.

Source : News Nation Bureau

heatwave Delhi temperature delhi fire services the fire department
Advertisment
Advertisment