दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले आ रहे है. पिछले 24 घंटे में यहां 444 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 823 मरीजों को रिकवर कर लिया गया. जबकि दस कोरोना संक्रमितों की मौत की जानकारी सामने आई है. कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार तमाम दावे कर रही है, लेकिन कोरोना केस थम नहीं पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना के लिए काल बनेगा Nasal वैक्सीन, देश में जल्द ही शुरू होगा ट्रायल
इसी बीच ब्रिटेन से आए कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन ने भी सरकार की नींद उड़ा रखी है. इसे रोकने के लिए सरकार ने ज्यादा से ज्यादा सेम्पल कलेक्ट कर जांच करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली में पिछले 24 घंटे में नई दिल्ली में 444 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : बर्ड फ्लू से डरने की जरूरत नहीं, पकाकर चिकन-अंडे खाना सुरक्षित, जानें किसने कही ये बात
इसके साथ एक राहत भरी खबर यह है कि यहां पहले से कोरोना पॉजीटिव चल रहे मरीजों में से 823 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. नई दिल्ली में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों पर नजर डालें तो यहां 6,29,282 कुल मामले सामने आए. इनमें से 6,14,849 मामलों को रिकवर कर लिया गया. जबकि 10,654 की मौत भी हुई है.
Source : News Nation Bureau