Advertisment

आरएमएल में कोरोना वायरस के संपर्क में आने का शक 5 और लोग भर्ती

इस वायरस से चीन में 170 लोगों की मौत हो गई है और यह दुनिया भर में फैल गया है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सभी पांच खुद ही आरएमएल अस्पताल आएं हैं.

author-image
Sushil Kumar
New Update
corona virus

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पांच और लोगों को घातक कोरोना वायरस के संपर्क में आने के संदेह के बाद भर्ती कराया गया है. इनमें चार पुरुष और एक महिला है. इस वायरस से चीन में 170 लोगों की मौत हो गई है और यह दुनिया भर में फैल गया है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सभी पांच खुद ही आरएमएल अस्पताल आएं हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत और बुखार है. उन्होंने बताया कि एक शख्स बुधवार रात आया था जबकि चार अन्य बृहस्पतिवार को आएं हैं. उन्हें पृथक वार्ड में रखा गया है. उनके खून के नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राममनोहर लोहिया अस्पताल के एक पृथक वार्ड में तीन लोगों को निगरानी में रखा गया था और उनकी जांच नकारात्मक रही है. भारत में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई और केरल के त्रिशूर जिले में संक्रमित मरीज को 'पृथक' वार्ड में रखा गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को देश में तैयारियों के संदर्भ में संबंधित मंत्रालयों - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नागर विमानन, सूचना-प्रसारण, श्रम और रोजगार, तथा पोत परिवहन- के साथ समीक्षा बैठक की जिससे विषाणु के प्रसार पर काबू पाने को लेकर चर्चा हुई. 

corona-virus RML Hospital corona virus alert Patient
Advertisment
Advertisment